इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव सहरसा: राजधानी पटना के राजेंद्र नगर से सहरसा आ रही 13228 इंटरसिटी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने बाढ़ स्टेशन के पास पत्थरबाजी की है. इस घटना में दो यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. जिसे ट्रेन में तैनात रेल कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार के लिए मोकामा स्टेशन पर उतार दिया. इंटरसिटी एक्सप्रेस के सहरसा जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी ने टीम के साथ कोच की जांच की.
पत्थरबाजी से मची अफरा-तफरी: बता दें कि पत्थरबाजी की घटना के समय थोड़ी देर के लिए ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. इसी के साथ डी 8 कोच के सीट नंबर 31, 32 और 33 के पास का शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इंटरसिटी एक्सप्रेस के डी 8 कोच में सवार यात्री जब सहरसा जंक्शन उतरे तो बताया कि जब ट्रेन बाढ़ के पास गुजर रही थी तभी अचानक किसी ने पत्थरबाजी की. जिससे दो यात्री घायल हो गए उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मोकामा जंक्शन पर उतारा गया.
पटना से सहरसा आ रही थी इंटरसिटी एक्सप्रेस "ट्रेन पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुली थी और हम लोग सहरसा जा रहे थे. इस दौरान बाढ़ स्टेशन के पास किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी. जिस वजह से डी 8 कोच के सीट नंबर 31, 32 और 33 के पास का सीसा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना में दो यात्री जख्मी हो गए हैं."-यात्री
RPF की टीम ने शुरू की जांच जांच में जुटी आरपीएफ की टीम: घटना रविवार की है जब राजेंद्र नगर से इंटरसिटी एक्सप्रेस सहरसा आ रही थी. इसी बीच बाढ़ स्टेशन से मोकामा के बीच किसी ने डी 8 कोच पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. खिड़की पर पत्थर लगने से सीसा टूट गया और उसके पास बैठे दो यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. वहीं इस घटना में अन्य यात्री बाल-बाल बच गए. इसके बाद एसी कोच में तैनात टीटी को इसकी सूचना दी गई. जिन्होंने तत्काल घटना की सूचना कंट्रोल को दी. अब इस पूरे मामले की जांच आरपीएफ अपने स्तर से कर रही है.
पत्थरबाजी में दो यात्री घायल पढ़ें-Stone pelting on Train : बिहार के मोतिहारी में इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव, कई यात्रियों को लगी चोट