बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर पिता को किया घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Fight between father and son in Saharsa

सहरसा में एक कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर अपने पिता को घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में घायल को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में बेटे ने बाप पर हमला कर किया घायल
सहरसा में बेटे ने बाप पर हमला कर किया घायल

By

Published : Aug 22, 2021, 2:33 PM IST

सहरसा:बिहार (Bihar) केसहरसा (Saharsa) में ननद-भौजाई के झगड़े में बीच बचाव करने गये पिता को एक कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में घायल को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया. मामला सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती वार्ड नं-38 का है.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: मोबाइल छिनतई के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े युवक, खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने पीटा

बताया जा रहा है कि मो. हैदर की बेटी और बहु में अक्सर झगड़ा होता रहता था. इन दोनों के झगड़े में बेटा हमेशा बहु का पक्ष लेता था. शनिवार की रात भी इसी तरह से ननद और भौजाई के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान झगड़े का बीच-बचाव करने के लिये मो. हैदर की पत्नी वहां पहुंच गयी.

उसी दौरान अपनी बीबी का पक्ष लेते हुए बेटे ने अपनी मां को डांट फटकार कर भगा दिया. जिसके बाद उसके पिता बीच-बचाव करने पहुंचे. इस दौरान बेटे ने अपने पिता पर धारदार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:बिहार में बड़ा हादसा: 76 यात्रियों को लेकर सहरसा से दिल्ली जा रही बस मोतिहारी में पलटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details