सहरसाः दिल्ली अग्निकांड के शिकार नरियार गांव के मजदूरों का शव बुधवार देर रात उनके गांव पहुंचा. जैसे ही शव गांव पहुंचा अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. गुरुवार को सभी शव को दफना दिया गया. इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी, श्रमधीक्षक सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए.
सहरसाः दिल्ली हादसे के शिकार 6 मजदूरों का शव पहुंचा उनके गांव, देखने उमड़ा जनसैलाब - six laborers dead body of narier village in the delhi accident reached their village
अनुमंडलाधिकारी शम्भूनाथ झा ने कहा कि ये काफी दुखद घटना है. जिसमें नरियार के सात मजदूरों की मौत दिल्ली अग्निकांड में हो गया. इन सभी मृतकों को सरकारी प्रावधानों के अनुरूप सहायता प्रदान किया जा चुका है.
![सहरसाः दिल्ली हादसे के शिकार 6 मजदूरों का शव पहुंचा उनके गांव, देखने उमड़ा जनसैलाब saharsa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5349086-thumbnail-3x2-sah.jpg)
मजदूरों का शव पहुंचा उनके गांव
दरअसल, दिल्ली हादसे के शिकार मजदूरों का शव दिल्ली से एम्बुलेंस के माध्यम से सीधे देर रात नरियार गांव लाया गया. जहां उसके अंतिम दर्शन के लिये लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. गुरुवार को सुबह 10 बजे के बाद शव के दफनाने की प्रक्रिया शुरू हुई. इनके जनाजे में भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
पीड़ित परिवारों को दी गई सहायता राशि
इस मौके पर मौजूद अनुमंडलाधिकारी शम्भूनाथ झा ने कहा कि ये काफी दुखद घटना है. जिसमें नरियार के सात मजदूरों की मौत दिल्ली अग्निकांड में हो गया. इन सभी मृतकों को सरकारी प्रावधानों के अनुरूप सहायता प्रदान किया जा चुका है. इसके अलावा यदि कुछ बांकी होगा, तो उसे भी शीघ्र प्रदान कर दिया जाएगा. जिला प्रशासन इन पीड़ित परिवारों के साथ है.