बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: पुलिस ने लूट की रकम के साथ 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और बाइक भी बरामद - criminal arrested

सीएमएस इंफोसिस सिस्टम कंपनी के द्वारा लोगों का इंश्योरेंस किया जाता है. गिरफ्तार अपराधी, लोगों के द्वारा जमा किए गए इंश्योरेंस के पैसे को बैंक में जमा करने के लिए ले जा रहे थे. तभी मिलीभगत के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

जानकारी देते रकेश कुमार एसपी

By

Published : Jul 24, 2019, 12:16 PM IST

सहरसा:सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर में लूट की रकम लेकर भाग रहे अपराधियों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसके पास से 9 लाख 94 हजार रुपयों के साथ तीन मोटरसाइकिल और चार मोबाइल भी बरामद किए हैं. लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी सीएमएस इंफोसिस सिस्टम के कर्मचारी हैं. जो आपसी मिलीभगत से रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया था.

वहीं, गांधी पथ मुहल्ले से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मोटर साइकिल सवार अपराधी को गिरफ्तार किया. जिनके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया गया.

पिस्टल के साथ गिरफ्तार अपराधी

मिलीभगत से दिया लूट की घटना को अंजाम

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सीएमएस इंफोसिस सिस्टम कंपनी के द्वारा लोगों का इंश्योरेंस किया जाता है. गिरफ्तार अपराधी, लोगों के द्वारा जमा किए गए इंश्योरेंस के पैसे को बैंक में जमा करने के लिए ले जा रहे थे. तभी मिलीभगत के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसे मार्केट के लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद एक व्यक्ति वैभव के घर से लगभग 10 लाख रूपये बरामद किये गये.

जानकारी देते रकेश कुमार, एसपी, सहरसा

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

दूसरी घटना में सदर थाना की पैंथर टीम के द्वारा नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ आ रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर जांच की गई तो वाहन चेकिंग के दौरान ये अपराधी गिरफ्तार किए गए. पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details