बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में दबंगई: सिगरेट और गुटखा का पैसा मांगा तो दुकानदार पर चला दी गोली - ETV Bharat Bihar News

सदर थाना क्षेत्र में सिगरेट और गुटखा का पैसा मांगने पर मनबढ़ युवकाें ने दुकानदार पर गाेली चला दी. किस्मत अच्छी थी कि गाेली दुकानदार काे नहीं लगी. दुकानदार ने इसकी शिकायत थाने में की है. Firing on paan shopkeeper in Saharsa

सहरसा में दुबंगई
सहरसा में दुबंगई

By

Published : Sep 26, 2022, 8:56 PM IST

सहरसा:सदर थाना क्षेत्र में सिगरेट और गुटखा का पैसा मांगने पर मनबढ़ू युवकाें ने दुकानदार पर गाेली चला दी (Firing on paan shopkeeper in Saharsa). हमले में दुकानदार बाल बाल बच गया. गोली दुकान में रखी फ्रीज में जाकर लगी. जिसके बाद भगदड़ मच गयी. हंगामा होता देख सभी बदमाश फरार हो गए. जाते जाते वे धमकी भी दे गया.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में ग्रामीणों ने 6 अपराधियों को हथियार समेत पकड़ा, खूंटे में बांधकर पीटा, देखें VIDEO

क्या है मामलाः पीड़ित दुकानदार का नाम सुजीत कुमार यादव है. सदर थाना क्षेत्र के सिसई गांव का रहने वाला है. थाने में दिये आवेदन में दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ गोली चला कर जान लेने के प्रयास करने की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे दुकान पर बैठा था. तभी बिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा निवासी राजू कुमार उर्फ राजीव एवं सिसई गांव, वार्ड नंबर-9 निवासी छोटू कुमार दो बाइक पर तीन चार साथियों के साथ पहुंचा. राजू ने उससे पांच सिगरेट का पैकेट और पांच रजनीगंधा-तुलसी मांगा.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में गांजा तस्कर को 11 साल की कैद, 467 किलो गांजा मिलने के मामले में मिली सजा

रंगदारी की मांगः सामान देने के बाद दुकानदार ने पैसे की मांग की. जिस पर वे लोग आग बबूला हो गए और गाली गलौज करने लगे. फिर उन्हें धमकी देते हुए कहा कि चौक पर दुकान करने के बदले रंगदारी देने की मांग की. सुजीत ने जब इसका विरोध किया तो वे लोग दुकान के गल्ले में रखे रुपए नकद निकाल लिया. फिर राजू ने पिस्टल से गोली चला दी. गोली उसे नहीं लगी. वह बाल बाल बच गया. गोली दुकान में रखी फ्रीज में जा लगी. जिसके बाद भगदड़ मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details