सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में (Saharsa) अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के रमेश झा रोड का है, जहां गोलीबारी हुई है. अपराधियों ने वार्ड नम्बर 22 में 30 वर्षीय युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. घटना के बाद युवक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. जख्मी युवक का नाम संजीत अग्रवाल उर्फ गुड्डु अग्रवाल जो अपरदीप वस्त्रालय का प्रोपराइटर बताया जा रहा है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर तफ्तीश में जुटी गई.
इन्हें भी पढ़ें- फौजी 'जीजा' और बैंकर 'साला' ने मिलकर रची थी ATM लूट की साजिश.. तब तक आ गई पुलिस और...
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के गंगजला स्थित रमेश झा रोड में अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाय संजीत अग्रवाल उर्फ गुड्डु अग्रवाल को उनके घर के गेट के सामने गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में गुड्डु को इलाज के लिए निजी नर्सिंग अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत नाजुक है .