सहरसा: बिहार में सहरसा (Saharsa) के वनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार (Bariyahi Bazar) में किराना व्यवसायी दिनेश केसरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों ने उन्हें गुटखा उधार नहीं देने पर गोली मार दी. परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर हालत देख डीएमसीएच (DMCH) रेफर कर दिया गया. परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. घायल का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- रिटायर्ड आर्मी सैनिक ने इंजीनियर बेटे पर तानी बंदूक, हाथापाई में चली गोली, हुई मौत
घायल और उसके परिवार के लोगों ने बताया कि दुकान पर अज्ञात लोग आए थे. गुटखा और कुछ सामान उधार मांगने लगे. उधार नहीं देने पर वे लोग मारपीट करने लगे. जब मारपीट की सूचना दिनेश केसरी और उनके बड़े बेटे चीकू कुमार को हुई तो दुकान पर आकर मारपीट की घटना का विरोध किया. तभी अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया.