सहरसा:बिहार के सहरसा जिले में पांच सालों में कई थानाध्यक्षबदले गए लेकिन महिषी थाना (Mahishi Police Station In Saharsa) के गोरहो चौक पर लगे बोर्ड में अब भी महिषी थानाध्यक्ष (Mahishi SHO Name) का नाम श्रीकांत सिन्हा ही अंकित है. जबकि श्रीकांत सिन्हा का तबादला महिषी थाना से अगस्त 2016 में ही हो चुका है. उसके बाद चार थानाध्यक्ष भी बदल दिए गए. लेकिन थाना के बोर्ड पर अंकित गलत नाम को सुधारने का प्रयास तक नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें:देव थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा को SP ने किया निलंबित, 50 हजार लेकर बालू ट्रैक्टर छोड़ने का आरोप
सहरसा-दरभंगा मुख्य पथ पर गोरहो चौक पर लगे इस प्रकार के थाना बोर्ड से बाहरी वाहन चालकों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इस मुख्य चौक पर प्रत्येक दिन महिषी थाना के वाहन गुजरते हैं. अधिकारी भी यहां से आते-जाते हैं लेकिन थाना बोर्ड पर अंकित गलत नाम को सुधारने का प्रयास तक नहीं किया गया है.