बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supercop शिवदीप लांडे की नसीहत- 'सोशल मीडिया है दो धारी हथियार, जिम्मेदारी से करें प्रयोग' - etv bharat

बिहार में सरस्वती पूजा के दौरान कई जगहों पर हिंसा (Violence during Saraswati Pooja in Bihar) के मामले सामने आए. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया का जमकर दुरुपयोग किया. सुपरकॉप शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया को दो धारी हथियार बताया. दरअसल, उन्होंने लहौना गांव में एक समुदाय विशेष के साथ मारपीट का वीडियो फर्जी पाए जाने के बाद फेसबुक पोस्ट पर ये बात कही.

सुपरकॉप शिवदीप लांडे
सुपरकॉप शिवदीप लांडे

By

Published : Feb 10, 2022, 9:19 PM IST

सहरसा:बिहार में कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे (DIG of Kosi region Shivdeep Lande) ने सोशल मीडिया को दो धारी हथियार बताया है. साथ ही लोगों से इसका जिम्मेदारी और समझदारी से प्रयोग करने की अपील की है. दरअसल, उन्होंने ये बात सहरसा में सरस्वती पूजा के दौरान सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले एक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए की है. इस मामले में एक गिरफ्तारी के बाद यह बात कही है.

ये भी पढ़ें-सहरसा: कोसी रेंज के DIG शिवदीप लांडे ने किया पदभार ग्रहण, SP लिपि सिंह ने बुके देकर किया स्वागत

शिवदीप लांडे ने फेसबुक पोस्ट (Shivdeep Lande Facebook post) में लिखा कि ''चार दिन पूर्व सरस्वती पूजा के दौरान मेरे कार्य सीमा अधीन क्षेत्र को नामंकित कर सामाजिक संतुलन को बिगाड़ने को ध्यान मे रख किसी व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया के हवाले से एक पोस्ट साझा किया जो की पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद दावे कर रहा था. ऐसे किसी भी कृत को मैं स्वीकार नहीं करूंगा और आज सहरसा जिला पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उस व्यक्ति पर FIR दर्ज किया है. सोशल मीडिया आज एक दो धारी हथियार है, जिम्मेदारी और समझदारी से इसका प्रयोग करें.''

बता दें कि सरस्वती पूजा के मौके पर पतरघट प्रखंड के लहौना गांव में एक समुदाय विशेष के साथ मारपीट का वीडियो पूरी तरह फर्जी पाया गया. एसपी लिपि सिंह की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ है. डीआईजी शिवदीप लांडे ने कहा कि यह वीडियो प्रशांत कुमार झा नामक व्यक्ति ने डाला गया है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है. यह वीडियो 4100 लोगों तक पहुंच गया, जो बेहद ही खतरनाक है. इस वीडियो को शेयर करने वाले 76 लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details