बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने लॉज पर मारा छापा, एक दर्जन युवक हिरासत में - police raid in Saharsa

सहरसा में पुलिस ने छापेमारी (police raid in Saharsa) कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. साथ ही एक दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की थी. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में हथियार बरामद
सहरसा में हथियार बरामद

By

Published : Apr 13, 2022, 10:27 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद (police recovered arms in Saharsa) किया है. पुलिस को इस संबंध में गुप्ता सूचना मिली थी. छापेमारी के दौरान एक दर्जन युवकों को भी हिरासत (Several youth arrested by police) में लिया गया है. पुलिस इनके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है. इस कार्रवाई को लेकर अभी तक पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें:शराब की होम डिलीवरी मामले में दो गिरफ्तार, मुखिया पुत्र ने रची थी साजिश


लॉज पर पुलिस का छापा:जानकारी के अनुसार सदर थाना (Sadar Police Station) पुलिस ने सहरसा बस्ती स्थित एक लॉज नुमा मकान में छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को लॉज में अवैध हथियार होने की गुप्त सूचना मिली थी. छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ देसी कट्टा और देसी पिस्टल मिले हैं. इसके अलावा जिंदा कारतूस, तलवार, फरसा समेत कई धारदार हथियार भी जब्त किया गया. फिलहाल पुलिस की ओर से जब्त हथियारों की संख्या को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.

आपराधिक रिकार्ड की जांच: छापेमारी में लॉज के कई कमरों से हथियार बरामद हुए है. ऐसे में करीब एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया है. इनके आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं. साथ ही पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि इनकी निशानदेही पर दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी. फिलहाल इस मामले पर पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी, लूटपाट करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details