सहरसा:बिहार के सहरसा में एक गंदे नाले से संदिग्ध हालात में अज्ञात युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला का ढक्कन नहीं होने की वजह से हादसा हुआ है. आनन-फानन में घटना की जानकारी उप मेयर को दी गई. स्थानीय लोगों ने बांस बल्ले की मदद से युवक को नाले से निकाला गया. लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी. उपमेयर शव को सदर अस्पताल भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
ये भी पढ़ें:सहरसा में पांच दिन बाद मिला लापता युवक का शव
सहरसा में युवक की मौत: घटना से संबंध में लोगों ने बताया कि कुछ घंटे पूर्व युवक गांधी पथ पर दहलान चौक के आसपास देखा गया था. लेकिन कुछ देर बाद उसका शव नाले में पड़ा मिला. घटना की जानकारी नगर निगम में उपमेयर उमर हयात गुड्डू और वार्ड पार्षद के पुत्र ताबिश आलम को दी गई. सभी मौके पर पहुंचकर युवक को गन्दे नाली से निकाला गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.
नाला में गिरने से हुआ हादसा: वहीं स्थानीय दुकानदार मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि मैं दुकान पर था. तभी जानकारी मिली कि एक युवक नाले में गिर गया है और नाले में छटपटा रहा है.जबतक हमलोग पहुंचे तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. उपमेयर सहित वार्ड पार्षद पुत्र द्वारा एम्बुलेंस मंगवाकर सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी मौत पूर्व में ही हो चुकी थी. वार्ड पार्षद पुत्र ने एम्बुलेंस मंगवाकर सदर अस्पताल भेजा गया. बता दें कि शहर में विभिन्न चौक चौराहे पर बहाव वाले गन्दे नाली के ऊपर नगर निगम द्वारा ढक्कन का व्यवस्था नहीं होने की वजह से हादसा हो रहा है.
"खुले नाले में गिरने से युवक की मौत हुई है. युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है."-मनोज कुमार चौधरी, स्थानीय दुकानदार