सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को महिला मतदान कर्मियों की द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग की शुरूआत की गई है. जिले को दो केंद्रों जिला स्कूल और केंद्रीय विद्यालय पर रिफ्रेशर ट्रेनिंग को शुरु किया गया. जहां जिलाधिकारी ने खुद इस ट्रेनिंग की शुरुआत करते हुये महिला मतदानकर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया.
सहरसा: महिला मतदान कर्मियों की द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग शुरू, DM ने दिया प्रशिक्षण - ईवीएम का प्रशिक्षण
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. सभी पार्टियों के साथ-साथ जिला प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जुटा गया है. इसी क्रम में बुधवार को द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग की शुरूआत की गई.
द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग शुरु
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिले में 561 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इन मतदान केन्द्रों के लिए पुरुष मतदान कर्मियों की कमी को देखते हुए इस बार महिला मतदान कर्मियों को भी मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त किया जाएगा. सहरसा जिले में 4000 से अधिक महिला कर्मियों का डाटाबेस है. जिसमें से लगभग 1700 से 1800 महिला कर्मियों को मतदान कराने की जवाबदेही दी जाएगी. बुधवार से महिला मतदान कर्मियों की द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग शुरू हुई. उन्हें ईवीएम और वीवीपैट मतदान मशीन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ट्रेनिंग में मौजूद जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित महिला मतदान दल कर्मियों के द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम के शुभारम्भ किया. इस अवसर उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की संख्यां में बढ़ोतरी के कारण महिला मतदान कर्मियों को मतदान कार्य मे लगाया जाएगा.
चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशसन
डीएम ने कहा कि 1700 से 1800 महिला मतदान कर्मियों को उनके निकटतम बूथों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा. इसके लिये सभी महिला मतदान कर्मियों को गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिये जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है. यही वजह है कि मतदान प्रक्रिया के पूर्व पूरी तैयारी पूर्ण करने की कवायद शुरू कर दिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के वरीय अधिकारी सह अपर समाहर्त्ता, लोक शिकायत पुरुषोत्तम पासवान, प्रभारी अधिकारी, प्रषिक्षण कोषांग सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, उप निर्वाचन अधिकारी और मास्टर ट्रेनर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.