बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में सानिया बिहार की तीसरी टॉपर, 10 अक्टूबर को पटना में होगी पुरस्कृत

अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में सानिया ने बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. 10 अक्टूबर को पटना में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल पुरस्कृत करेंगे. मां की मौत के बाद पांच साल की उम्र से ही नाना-नानी के पास रह रही है. संत जेवियर्स स्कूल में 10वीं की छात्रा सानिया के चयन पर विद्यालय परिवार सहित कोसी क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है. (international letter writing competition)

सानिया बिहार की तीसरी टॉपर
सानिया बिहार की तीसरी टॉपर

By

Published : Oct 3, 2022, 8:11 PM IST

सहरसा:डीबी रोड स्थित मछली बाजार की सानिया ने अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता (international letter writing competition) में बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सानिया मछली बाजार में अपने नाना मो लासानी एवं नानी अजीमुन निशा के साथ रहती हैं. भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सर्किल स्तर पर चुनी जाने वाली एकमात्र प्रतियोगी है. मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय द्वारा भेजे गए चयन पत्र के अनुसार प्रतियोगिता में सानिया द्वारा जलवायु परिवर्तन पर लिखी गयी प्रविष्टि का चयन कर लिया गया है. 10 अक्टूबर को पटना जीपीओकैम्पस स्थित मेघदूत भवन में सानिया को मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा (Chief Post Master General will be rewarded Sania ).

इसे भी पढ़ेंः सहरसा पुलिस की दबंगई, किक बॉक्सिंग खिलाड़ी को स्टेडियम से भगाया, विरोध करने पर की पिटाई

बिहार से तीन ही छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें उत्तर बिहार से सानिया अकेली है. जिला डाक विभाग सहरसा के अधिकारी एएसपी प्रसून कुमार, नवीन कुमार टोपनो, मुकेश कुमार, रवि कुमार, विद्या कुमारी सानिया के घर पहुंच कर जानकारी देते हुए सानिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मालूम हो कि मुम्बई में सानिया की मां तरन्नुम परवीन की मौत हो जाने के बाद से ही वह सहरसा में अपने नाना-नानी और मामा लुकमान अली के साथ रहती है. सानिया अभी संत जेवियर्स स्कूल में 10वीं की छात्रा है.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में प्रमंडलीय पुस्तकालय का हाल बेहाल, नहीं है समुचित व्यवस्था

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सानिया की सफलता पर घर में खुशी का माहौल है. मामा लुकमान अली ने बताया कि सानिया बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही है. स्कूली पढ़ाई-लिखाई के अलावे सानिया की दिलचस्पी नैतिक, व्याहारिक एवं कलात्मक शिक्षा में भी रही है. पत्र लेखन प्रतियोगिता में बिहार स्तर पर सफल होने पर सानिया के विद्यालय संत जेवियर्स स्कूल के निदेशक पी पी अल्बर्ट ने खुशी जताते कहा कि सानिया प्रारंभ से ही काफी मेहनती, शांत, सुशील और अनुशासित छात्रा रही है. विद्यालय की परीक्षाओं के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करती रही है. सानिया के पत्र लेखन प्रतियोगिता में चयन होने से विद्यालय परिवार सहित कोसी क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है.

"सानिया प्रारंभ से ही काफी मेहनती, शांत, सुशील और अनुशासित छात्रा रही है. विद्यालय की परीक्षाओं के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करती रही है"-पीपी अल्बर्ट, निदेशक, संत जेवियर्स स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details