गोड्डा/पटना: शांतिनगर मुहल्ले में एक डाककर्मी ने आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान सहरसा जिला निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई. युवक ने शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
सहरसा के युवक ने झारखंड के गोड्डा में की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - सहरसा
झारखंड के गोड्डा जिले में सहरसा निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक डाककर्मी था. घटना के बाद से मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार युवक रंजन कुमार पिछले 8 महीने से शांतिनगर मुहल्ले के गली न.1 में प्रफुल्ल कुमार मंडल के घर में रह रहा था. मकान मालिक के अनुसार किरायेदार रंजन से बीते शाम बात भी हुई थी. उस समय सब कुछ सामान्य था. लेकिन शनिवार को दिन में रंजन को ढूंढने कोई उसका स्टाफ आया तो कमरा अंदर से बंद पड़ा था. काफी आवाज लगाने के बाद दरवाजा नहीं खोला गया तब दरवाजा को तोड़ा गया. जिसके बाद रंजन का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा.
सुसाइड नोट बरामद
शव के पास ही एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसमें उसने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है. इसके साथ ही सुसाइड नोट में उसने अपने परिजनों का जिक्र भी किया है. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.