सहरसा : बिहार के सहरसा में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. सहरसा में वार्ड सदस्या के पति से दो लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने दुकान में घुसकर की मारपीट व लूटपाट कीसदर थाना क्षेत्र के दिघिया गांव, वार्ड नंबर एक की वार्ड सदस्या सदर थाना में अपने ही मोहल्ले के लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें :दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
दुकान में घुसकर की मारपीट :सदर थाना क्षेत्र के दिघिया गांव, वार्ड नंबर एक की वार्ड सदस्य बीबी कुलसुम खातून ने सदर थाना में अपने ही मोहल्ले के नामित लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने और नहीं दिए जाने पर दुकान में घुसकर मारपीट व लूटपाट मचाने की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि वार्ड के मो जाकिर, मो शकील, मो कौसर, मो जमशेद, मो खुर्शीद सहित अन्य लोगों ने पति मो. अब्बास से लाख की रंगदारी की मांग की थी. जिसे देने से इंकार किए जाने पर वे लोग हथियार से लैस होकर दुकान में घुसे और उनके साथ मारपीट की गई. बुरी नीयत से छेड़छाड़ भी किया और लूटपाट मचाई. उन्हें बचाने पहुंचे पुत्री यासमीन खातून और बहू खुशबू के साथ भी उन्होंने बदतमीजी की है. सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है.
"मामला संज्ञान में आया है. दिघिया गांव के लोगों के खिलाफ रंगदारी और लूटपाट का मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज कर ली गई है.जांच की जा रही है."-सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें :गया में फतेहपुर बाइक शोरूम संचालक को फिर मिली टीपू गैंग से धमकी, 10 लाख की डिमांड