सहरसा: शिक्षक दिवस पर बिहार के 20 शिक्षक को राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीएम ने सहरसा से चयनित शिक्षक को सम्मानित किया. शिक्षक देवनारायण कामत को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र के अलावा 15 हजार का चेक प्रदान किया गया.
सहरसा से एक शिक्षक को मिला राजकीय सम्मान
राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने वाले बिहार के 20 चयनित शिक्षकों में सहरसा से भी एक शिक्षक चयनित हुए. बता दें कि गठित चयन कमिटी के द्वारा चयनित होने के उपरांत यह सम्मान मिलता है. पुरस्कार प्रदान करने के बाद जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि बिहार के 20 चयनित शिक्षकों में सहरसा से भी शिक्षक देवनारायण कामत का पुरस्कार के लिये चयन हुआ. जो सौरबाजार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कढैया में प्रधानाचार्य के रूप में पदस्थापित है.
शिक्षक देव नारायण कामत राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित. सहरसा को मान बढ़ाया
इन्होंने इस पुरस्कार को प्राप्त कर पूरे राज्य में सहरसा का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि अगले साल यहां से अधिक से अधिक शिक्षकों का चयन इस पुरस्कार के लिये हो. पुरस्कार के रूप में इन्हें मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र के अलावा 15 हजार का चेक प्रदान किया गया है.