सहरसाः एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपने विभाग में बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने निष्पादित किए गए कांडों में अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं करने और अनुसंधान में लापरवाही के लिए 70 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोकलगा दी है. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा है.
पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोकः एसपी ने पाया कि जून 2023 से नवंबर 23 तक पुलिस निरीक्षकों के द्वारा समर्पित मासिक प्रतिवेदन में निष्पादित दिखाए गए कांड का कार्यालय में संधारित अपराध अनुक्रमणी के द्वारा मिलान करने पर कुल 301 कांड निष्पादित होने के बाद भी अंतिम प्रपत्र नहीं दिया गया है. जिसके बाद अनुसंधान में लापरवाही और शिथिलता बरते जाने पर यह कार्रवाई की गई है.
इन पदाधिकारियों के वेतन पर लगी रोक :- एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक साजन पासवान, सुशील कुमार चौधरी, पंकज कुमार, अरमोद कुमार, गजेंद्र राम, प्रमोद कुमार, प्रमोद कुमार टू, अविनाश कुमार, मुकेश भगत, पैक्स टोप्पो, संजय कुमार पांडेय, रामानंद सिंह, रेखा कुमारी, दिनेश यादव, मुमताज अंसारी, कुमार विनोदानंद , सअनि अशोक राम, पुअनि चंद्रजीत प्रभाकर, कपिलदेव राम, भोलानाथ गोंडा, नन्हक राम विंद, शोभानाथ सिंह, ओमप्रकाश राम, दृष्टि पासवान, कमलाकांत तिवारी के वेतन पर रोक लगा दी है.