सहरसा:जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र में एसटीएफ और जिला पुलिस बल ने संयुक्त छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और अर्द्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने तीन तस्करों को भी अपने हिरासत में लिया है. मामले की जानकारी एसपी राकेश कुमार ने दी.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बताया कि काफी दिन से पुलिस को अवैध गन फैक्ट्री के बारे में इनपुट मिल रहे थे. मामले की पुष्टि होते ही एसटीएफ की टीम और सहरसा पुलिस की एक ज्वाइंट टीम बनाकर बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र में छापेमारी की गई. छापेमारी दल में बनमा ओपी थानाध्यक्ष, सलखुआ थानाध्यक्ष, डीआईजी कार्यालय में कार्यरत तकनीकी सेल के सब इंस्पेक्टर द्रवेश कुमार, सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये हथियार हुए बरामद
एसपी ने बताया कि दो जगह छापेमारी की गई थी. जिसमें एक जमाल नगर और दूसरा बहुरवा था. दोनों जगह से तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार की पहचान सुमन कुमार, पिंटू कुमार और नंद किशोर के रूप में हुई है. गिरफ्तार तीनों आरोपी के पास से एक राइफल, एक पिस्टल, दो देसी कट्टा और भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार जिसमें अधिकर राइफल के बैरल और मौगजीन को जब्त किया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि छापेमारी के दौरान हथियार बनाने वाले दो बड़ी मशीन को भी जब्त किया गया है. जिसमें ड्रिल मशीन, लेथ मशीन, ग्रेनडर मशीन और एक गाड़ी शामिल हैं. इसके अलावे काफी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
'मुंगेर गिरोह से है गिफ्तार तस्करों का संबंध'
जिले से इतनी बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद होने के बाद एसपी के कान खड़े हैं. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. गिरफ्तार हथियार तस्करों का मुंगेर गिरोह से भी लिंक होने की बातें सामने आ रही है. फिलहाल सभी आरोपियों से से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही कई अन्य की गिरफ्तारी भी हो सकती है.