सहरसा :बिहार के सहरसा में दस लाख की रंगदारी (Ten Lakh Extortion in Saharsa) नहीं देने पर घर से बुलाकर मारी गोली. घायल युवक की पत्नी ने उनके भाई एवं एक अन्य के खिलाफ पति के ऊपर गोली चलाने और रंगदारी मांगने के साथ मारपीट और लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई है. सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती की घटना. पीड़िता ने बताया कि देर रात उनके पति के मोबाइल पर उनके सगे भाई एवं मो. करामत के पुत्र मो ओवैस करनी उर्फ चुन्ना का फोन कर गांधी पथ स्थित निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर बुलाकर मारपीट की.
ये भी पढ़ें :दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
फोन आने के बाद स्कूटी से गए गांधी पथ :पीड़िता ने बताया कि गांधी पथ स्थित निजी चिकित्सक के क्लीनिक स्कूटी से उनसे मिलने चले गए. पीछे से मैं भी गांधी पथ पहुंची. जहां उन्होंने देखा कि ओवैस करनी उनके पति के ऊपर गोली फायर कर दिया. शुक्र था कि गोली उन्हें नहीं लगी. गोली नहीं लगने के बाद मो मोकिम उर्फ खान के पुत्र मो जावेद ने उनके पति को चमड़े की बेल्ट से मारने लगे. फिर लात-घुसा और लाठी- डंडे से मारपीट करने लगे. दोनों ने उनके साथ लूटपाट भी की. जिसमें वे जख्मी हुए. फिर वे लोग पुलिस को भी बुला कर उन्हें जेल भेजवा दिया है.