बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa News : वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया सड़क जाम, निगम प्रशासन पर लगाये ये आरोप - सहरसा में सफाई कर्मियों ने सड़क जाम किया

सहरसा में सफाई कर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. नगर निगम प्रशासन पर वेतन भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया. मेयर ने सफाई कर्मियों की सूची में फर्जीवाड़ा के कारण वेतन भुगतान में विलंब होने की बात बतायी. मामले की जांच के बाद सफाईकर्मियों को शीघ्र भुगतान करने की बात कही. पढ़ें, विस्तार से.

Saharsa News
Saharsa News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2023, 4:46 PM IST

सहरसा में सफाई कर्मियों का प्रदर्शन.

सहरसा: बिहार के सहरसा में नगर निगम के सामने की सड़क पर आज शुक्रवार को निगम के सफाई कर्मियों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. वे सड़क पर टायर जलाकर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना था कि दो से तीन महीने का भुगतान बकाया है. सड़क जाम होने से आवागमन बाधित हो गया. इस दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई. लोग मुहल्ले की सड़कों से आना-जाना कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः Saharsa News: तेजस्वी के स्वास्थ्य विभाग की MLA ने खोली पोल, सिविल सर्जन से की शिकायत तो मिला जवाब- 'मुझे हटा दीजिये'

क्यों नहीं हो रहा भुगतानः सफाई कर्मियों के बकाये के बाबत मेयर बैन प्रिया ने कहा कि उनके संज्ञान में दिए बगैर साइन के लिए प्रभारी नगर आयुक्त सह DDC को भेज दिया गया. वहां से जानकारी मिली कि कुल 600 एजेंसी कर्मियों के भुगतान के लिए सूची भेजी गयी. सूची मंगवाकर देखने से पता चला की इसमें फर्जी नाम शामिल कर फर्जीवाड़ा किया गया है.

मेयर ने दिया आश्वासनः मेयर ने कहा कि इनलोगों की मंशा थी कि फर्जी सूची पर साइन करवाकर कानूनी रूप से फर्जी सूची को वैध करवाना. उन्होंने बताया कि निगम के सफाई कर्मियों का भुगतान आज उनके अकाउंट में भेजा जा रहा है. एजेंसी कर्मियों के वेतन का भुगतान सूची के जांचोपरांत की जाएगी.

प्रदर्शन करते सफाई कर्मी.

सफाई कर्मियों को हो रही परेशानीः प्रदर्शन कर रहे सभी सफाईकर्मी नगर निगम एजेंसी द्वारा नियुक्त किये गये हैं. वो घर घर जाकर कचरा उठाने का कार्य करते हैं. सफाई कर्मी रूबी देवी की मानें तो लगातार तीन महीने से वेतन नही मिलने से परेशानी बढ़ गई है. बच्चों का पढ़ाई बाधित हो रही है. राशन वालों ने उधार का राशन देना बंद कर दिया है. रूम का किराया समय पर नहीं देने से परेशानी बढ़ गई. इन्ही समस्याओं से आजिज होकर वे लोग सड़कों पर उतरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details