सहरसा:जिले की रेल पुलिस ने 4 अगस्त को हुए डकैती कांड का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से लूटे गये मोबाइल भी बरामद किए हैं.
सहरसा: रेल डकैती में शामिल 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने आधुनिक तरीके से पकड़ा
4 अगस्त को सहरसा में रेल के डिब्बे में डकैती की गई थी. आधुनिक तरीके से जांच शुरु हुई. जिसमें आरोपी के द्वारा लूटे गए मोबाइल और कुछ अन्य समान बरामद किए गए हैं.
4 अगस्त को हुई थी डकैती
दरअसल मामला 4 अगस्त का है. जब पूर्णिया से 10.30 में सहरसा के लिये खुलने वाली पैसेंजर ट्रेन जो 2.45 के करीब सहरसा स्टेशन के पहले झपडा टोला के पास रुकी. उसी समय पहले से घात लगाये हथियार बंद अपराधियों ने ट्रेन के दो डिब्बों में घुस कर जमकर लूट पाट की थी.
आधुनिक तरीके से हुई जांच
इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि 4 अगस्त को घटना घटी थी. जिसमें तीन मोबाइल सहित लगभग लूट के 12 हजार रुपये बरामद किए थे. इस आधार पर हमलोगों ने इस घटना की जांच के लिये एक टीम गठित की. जिसने आधुनिक तरीके से जांच शुरु की गई. जिसमें आरोपियों द्वारा लूटे गये मोबाइल और कुछ अन्य समान बरामद किए गए.