सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सहरसा जिले में शनिवार को मतदान होगा. जिला प्रशासन ने मतदान के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी की है. कोशी के दियारा क्षेत्रों में विशेष रूप से पुलिस के घुड़सवार दस्ता की तैनाती की गई है. बाइक सवार पुलिस के जवान दियारा क्षेत्र में निगरानी रखेंगे ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके. पुलिस नदी में नाव के माध्यम से पेट्रोलिंग करेगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले में तीसरे चरण के तहत सात नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सारी तैयारी कर ली गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच भय मुक्त, स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. कोई भी असामाजिक तत्व शांतिपूर्ण मतदान कराने में बाधा बनेगा तो उससे हर स्तर से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है.