बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेडलाइट एरिया में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, हिरासत में लिए गए 5 लोग - एसडीपीओ की देखरेख में ताबड़तोड़ छापेमारी

रेड लाइट एरिया में असामाजिक तत्वों के छिपे होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी की देखरेख में टीम बनाकर सदर थानाध्यक्ष राजमणि समेत पुलिस बल के साथ रेड लाइट एरिया में शनिवार शाम को छापेमारी की. इस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया.

रेडलाइट एरिया में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

By

Published : Nov 12, 2019, 11:12 AM IST

सहरसा: सोमवार शाम जिले की पुलिस ने रेड लाइट एरिया में असामाजिक तत्वों के रहने की सूचना पर एसडीपीओ की देखरेख में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने इलाके की कुछ महिलाओं और पुरूषों को हिरासत में लिया. पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है.

पुलिस टीम संग एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी

छापेमारी से मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक पुलिस को रेड लाइट एरिया में असामाजिक तत्वों के छिपे होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी की देखरेख में टीम बनाकर सदर थानाध्यक्ष राजमणि समेत पुलिस बल के साथ रेड लाइट एरिया में शनिवार शाम को छापेमारी की. इस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया.

रेडलाइट एरिया में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, हिरासत में लिए गए 5 लोग

पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर कई घरों की तलाशी ली. इस दौरान कुछ महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में लिया गया है. एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इलाके में असामाजिक तत्वों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसका संज्ञान लेते हुए छापेमारी की गई. इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details