सहरसा:जिले के जलई ओपी क्षेत्र के बघवा चौक के पास बीते रविवार को अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Micro Finance Company) के एक डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) से बीस लाख रुपये लूट (Loot) कर फरार हो गये थे. इस घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस (Saharsa Police) की ओर से एक टीम गठित किया गया था. जांच के दौरान टीम ने टेक्निकल सेल (Technical Cell) की मदद से पांच अपराधियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है.
ये भी पढ़ें:सहरसा में 20 लाख की लूट... दरभंगा में अलर्ट पर पुलिस
गौरतलब है कि बीते रविवार को अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से करीब बीस लाख रुपये लूट कर फरार हो गये थे. इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दिया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी थी.
जांच के दौरान पुलिस की टीम ने अपराधियों की ओर से लूट की घटना में प्रयुक्त किये जाने वाले बाइक को दरभंगा जिले के ढांगा गांव से बरामद किया. वहीं गुरूवार को पुलिस की टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से इस मामले में पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से करीब सात लाख तीस हजार आठ सौ रुपये बरामद किया है.