बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लुटेरों को दबोचा, कट्टा और कारतूस बरामद - गिरफ्तार लुटेरों पर पहले से कई मामले दर्ज

एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पुलिस को बीते शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इस इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं.

saharsa
पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लुटेरों को दबोचा

By

Published : Jan 5, 2020, 7:30 PM IST

सहरसा: सौरबाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की तीन बाइकें, एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लुटेरों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. इनके रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.

सहरसा पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लुटेरों को दबोचा

चेंकिग के दौरान किया गिरफ्तार
एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पुलिस को बीते शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इस इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने दिवा गश्ती के दौरान सौरबाजार के विश्वकर्मा चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान लगाया. इस दौरान तीनों अपराधियों को लूटी गई बाइकों और हथियार समेत गिरफ्तार किया गया.

प्रभाकर तिवारी, एसडीपीओ

पूछताछ में जुटी पुलिस
गिरफ्तार अपराधियों में बेलदौर थाना क्षेत्र के गुड्डू कुमार और सोनबरसा थाना क्षेत्र का नीतीश कुमार शामिल है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. बता दें कि बीते शनिवार को सौरबाजार पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details