बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: पुलकित पासवान हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में शामिल दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - police arrested two people in murder case

जिला पुलिस ने बीते दिसंबर को हुए हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा. वहीं, पुलिस ने हत्या की मुख्य वजह अवैध संबंध को बताया है.

सहरसा
पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 5, 2020, 3:44 AM IST

सहरसा: जिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बीते एक दिसंबर को हुए हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. बीते एक तारीख को बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के हरकुट्टा मुसहरी निवासी पुलकित पासवान की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने सघन छानबीन कर हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

निजी मेडिकल कॉलेज के पीछे मिला शव
दरअसल सौरबाजार थानां के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र स्थित हुरकुट्टा मुसहरी में बीते एक दिसंबर को निजी मेडिकल कॉलेज के पीछे पानी भरे गड्ढे से पुलकित पासवान नामक शख्स का शव पुलिस ने बरामद किया था. जिसकी बेरहमी से हत्या की गयी थी. शव बरामद करने के बाद मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर बैजनाथपुर पुलिस शिविर में मामला दर्ज कराया गया.

पुलकित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

गुप्त सूचना के आधार पर की गई गिरफ्तारी
इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि कांड का तुरंत उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में कार्यवाई की गई. गुप्त सूचना के आधार पर हत्या में अभियुक्त के द्वारा किए गए प्रयुक्त गमछा, मोबाइल के साथ-साथ दो व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई.

आरोपी ने गुनाह कबूल किया
एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंध को लेकर पुलकित पासवान की हत्या की गई है. जबकि गिरफ्तार अभियुक्त निर्बुद्धिं सादा ने अपना अपराध स्वीकारते हुये कहा की हत्या का वजह आरोपी की पत्नी से मृतक का अवैध सम्बन्ध था. जिस कारण उसकी हत्या की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details