बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में वारदात को अंजाम देने से पहले ही हथियारों के साथ पकड़े गए अपराधी - सहरसा में क्राइम

सहरसा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एक जगह जुटे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से बंदूकें और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

सहरसा
सहरसा

By

Published : Sep 11, 2021, 7:12 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा जिले में अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार (Two Criminal Arrested) किया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है. उन्होंने कहा, जिला परिषद कार्यालय के समीप कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे. जिसकी सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें- पुलिस ने सोनपुर में दुकानदार की हत्या का किया खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार

बता दें कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद व बलवाहाट ओपी अध्य्क्ष के द्वारा की गई छापेमारी में दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. सहरसा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

देखें वीडियो

'जिला परिषद कार्यालय के समीप कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे. जिसकी सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गई और सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद व बलवाहाट ओपी अध्य्क्ष द्वारा की गई छापेमारी में दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल व चार कारतूस भी बरामद की गई है.'-लिपि सिंह, पुलिस अधीक्षक, सहरसा

गिरफ्तार सूरज यादव का सहरसा जिले के विभिन्न थानों में मामले दर्ज है. सूरज यादव हत्या का भी आरोपी रह चुका है. दूसरा गिरफ्तार अपराधी सुनील कुमार यादव का भी जिले के महिषी थाना में मामला दर्ज है. दोनों अपराधी किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे. पुलिस ने योजना बनाकर दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- मुर्गी फार्म में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, वैशाली पुलिस ने मारा छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details