सहरसा: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कई मामलों में फरार चल रहे 4 अपराधियों को सहरसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई है. इसके बाद से पूरा महकमा अपनी पीठ थपथपा रहा है.
सहरसा पुलिस की कार्रवाई, कई मामलों में फरार चल रहे 4 अपराधियों को दबोचा - saharsa crime
एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने बताया कि किसी भी अपराधी के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. लेकिन सभी अलग-अलग मामलों में नामजद हैं.
![सहरसा पुलिस की कार्रवाई, कई मामलों में फरार चल रहे 4 अपराधियों को दबोचा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4969474-thumbnail-3x2-saharsa.jpg)
SDPO ने दी जानकारी
प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि 4 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें अमित कुमार, रंजन सिंह, मिठ्ठू सिंह और सूरज शर्मा शामिल हैं. इन सभी पर गंभीर आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें से कई पर हत्या और कई पर लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को इनकी तलाश काफी दिनों से थी. गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी हुई है.
'पहले से कई मामले दर्ज'
एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी अपराधी के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. लेकिन, सभी अपराधी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.