सहरसा: बिहार केसहरसा में गोपी किशन हत्याकांड का खुलासा हो गया है. सहरसा पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार (Saharsa Police Arrested 6 Criminals) किया है. हालांकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी इंदल यादव अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. एसपी लिपि सिंह ने दावा किया है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सहरसा: छिनतई का विरोध करने पर मार दी गोली, युवक सदर अस्पताल में भर्ती
दरअसल बटराहा निवासी मृतक गोपी किशन उर्फ छोटे की जमीन विवाद में हत्या (Murder in Land Dispute in Saharsa) कर दी गई थी. बीते 5 दिसम्बर को मृतक गोपी किशन को इंदल यादव ने घर से बुलाकर सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के पास गोली मार दी थी. हालांकि इसे दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष पर गोलीबारी करने का आरोप लगाते हुए घर में तोड़फोड़ की गई थी, साथ ही कई वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया गया था. इस दौरान पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया था, जिसके बाद भाड़ी संख्या में पहुंची पुलिस बल ने स्थिति को किसी तरह नियंत्रण में किया था.