बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसाः मोस्ट वांटेड अपराधी हन्नी भगत के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस कर रही थी तलाश - 4 criminals arrested in saharsa

सहरसा में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देती एसपी लिपी सिंह
जानकारी देती एसपी लिपी सिंह

By

Published : May 18, 2021, 8:56 PM IST

सहरसाःकई मामलों के वांछित अपराधी हन्नी भगत को उसके चार साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पशुपालन कॉलोनी के पास से किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है.

इसे भी पढ़ेंः पटनाः ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत, 11 नए मरीज भी मिले

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसपी लिपि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार हन्नी भगत कई मामलों का वांछित था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने कुछ साथियों के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुआ है. इसके बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित टीम ने छापेमारी करते हुए पुलिस ने पशुपालन कॉलोनी के पास से 4 अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ धर दबोचा है.

इसे भी पढ़ेंः राजनीति में वापसी से लेकर कोरोना काल में लोगों की मदद पर कुमार विश्वास ने खुलकर बात की

हथियार, बाइक और मोबाइल बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जिले में आए दिन ये छिटपुट घटनाओं को अंजाम देते रहते थे. इनकी गिरफ्तारी से जिले में अपराध पर लगाम लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details