सहरसाःकई मामलों के वांछित अपराधी हन्नी भगत को उसके चार साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पशुपालन कॉलोनी के पास से किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है.
इसे भी पढ़ेंः पटनाः ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत, 11 नए मरीज भी मिले
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसपी लिपि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार हन्नी भगत कई मामलों का वांछित था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने कुछ साथियों के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुआ है. इसके बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित टीम ने छापेमारी करते हुए पुलिस ने पशुपालन कॉलोनी के पास से 4 अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ धर दबोचा है.
इसे भी पढ़ेंः राजनीति में वापसी से लेकर कोरोना काल में लोगों की मदद पर कुमार विश्वास ने खुलकर बात की
हथियार, बाइक और मोबाइल बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जिले में आए दिन ये छिटपुट घटनाओं को अंजाम देते रहते थे. इनकी गिरफ्तारी से जिले में अपराध पर लगाम लगेगी.