सहरसा: सहरसा समेत अन्य कई जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने शातिर अपराधी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार की सुबह एसटीएफ और सहरसा पुलिस की संयुक्त छापामारी में कोसी दियारा का आतंक और जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी विकास यादव की गिरफ्तारी (Saharsa Most wanted Vikas Yadav arrested) हुई. उस पर सहरसा और दरभंगा समेत कई जिलों में भी मामले दर्ज होने की बातें सामने आ रही हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए पूर्व में भी कई बार प्रयास किए जा चुके थे लेकिन उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी.
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता: एसपी लिपि सिंह ने बताया कि एसटीएफ और सहरसा पुलिस की संयुक्त छापामारी में जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी गांव निवासी देवनारायण यादव के पुत्र कुख्यात अपराधी विकास कुमार यादव (Notorious criminal Vikas Kumar Yadav) की गिरफ्तारी कर ली गई है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय: अंजनी कुमार सिंह मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, चाचा ही निकला हत्यारा