सहरसा:जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव का 24 दिसंबर को अपना 57वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने भी पप्पू यादव का जन्मदिन मनाया. इसी कड़ी में सहरसा में इस मौके पर लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए. सहरसा में स्टेशनों पर लोगों के बीच यह नेक काम किया गया.
'वंचितों की आवाज को बुलंद करते हैं पप्पू यादव': नेताओं ने बताया कि पप्पू यादव गरीब वंचितों की आवाज को बुलंद करते रहे हैं. आज जन्मदिन है. पप्पू यादव का जन्मदिन पूरा बिहार मना रहा है. एक ऐसे नेता जिन्होंने न कभी दिन देखा और न ही कभी रात, बिहार में जब-जब कोई विपदा की घड़ी आती है तब बिहार का यह नेता हमेशा लोगों के साथ खड़े रहते हैं. किसी भी विपदा की घड़ी में बिहार का यह नेता दिख जाएगा.
जरूरतमंद के बीच कंबल वितरितः छात्र जाप जिलाध्यक्ष शंकर कुमार ने कहा कि बिहार का एक ऐसा नेता जो लोगों के दिलों में बसते हैं. जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न जिलों में उनके चाहने वाले अलग-अलग अंदाज में पप्पू यादव का जन्मदिन मना रहे है. कोई केक काट कर जन्मदिन मना रहा है तो कोई गरीबों के बीच जाकर उनके जरूरतमंद के सामानों को उपलब्ध करवा कर जन्मदिन मना रहे है.