सहरसाःमंडल कारा सहरसाका कैदी इलाज के दौरान सदर अस्पताल से पुलिसकर्मी को चकमा देकर (Saharsa Jail Prisoner Escaped From Sadar Hospital ) फरार हो गया. अंकित कुमार नाम का कैदी पेशाब करने का बहाना बनाकर कैदी वार्ड से बाहर निकला. इसके बाद उसने कैदी वार्ड के गेट की कुंडी को बाहर बंद कर दिया और अस्पताल के पीछे की चहारदीवारी फांद कर फरार हो गया. वहीं वार्ड में 2 सुरक्षाकर्मी कैदी का इंतजार करते रह गये. फरार कैदी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: अस्पताल में भर्ती कैदी शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार, पुलिस महकमे में हड़कंप
"सहरसा मंडल कारा से इलाज के लिए भर्ती एक कैदी सदर अस्पताल से भागने में सफल रहा है. मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी."- सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष
पुलिसकर्मियों को वार्ड में बंद कर कैदी हुआ फरारःपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काफी देर तक जब कैदी पेशाब कर वापस नहीं लौटा तो वार्ड के भीतर सुरक्षाकर्मी जब गेट खोलन लगे तो पता चला कि गेट बाहर से बंद है. इसके बाद कैदी वार्ड से ही दोनों पुलिसकर्मी जोर-जोर गेट खोलने के चिल्लाने लगे. आसपास के लोगों ने जब दोनों गेट खोला तब तक दोनों कैदी फरार हो चुके थे. दोनों सुरक्षाकर्मियों ने मामले की जानकारी जेल के वरीय अधिकारियों को मामले की जानकरी दी.
मसाला चोरी के आरोप में पकड़ा गया था फरार कैदीःसहरसा बड़ी दुर्गा मंदिर गेट स्थित मसाले कि दुकान से एक बोरा मसाला चोरी करते हुए अंकित कुमार को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया था. मामले में उसे जेल भेजा दिया गया था. बुधवार को सहरसा मंडल कारा में उनकी तबियत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए दो सुरक्षाकर्मियों के साथ सदर अस्पताल भेजा गया था. कैदी को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने इलाज किया. फिर बेहतर इलाज के लिए उन्हें एडमिट कर लिया गया था, जहां से उसे सदर अस्पताल परिसर स्थित कैदी वार्ड में शिफ्ट किया गया था, जहां से वह फरार होने में सफल रहा.
एक मरीज की आंखों के सामने भागा कैदीःवहीं प्रत्यक्षदर्शी और सदर अस्पताल में इलाजरत रामचंद्र यादव ने बताया कि वे कैदी वार्ड के सामने स्थित पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती हैं. वे भी शौचालय करने पहुंचे थे. तभी उन्होंने देखा कि एक कैदी को लेकर दो पुलिसकर्मी कैदी वार्ड पहुंचे थे, जहां पुलिसकर्मी कैदी को लेकर भीतर गए. थोड़ी ही देर बाद कैदी बाहर निकला और कैदी वार्ड के मुख्य द्वार का गेट को बाहर से बंद कर पीछे की चहारदीवारी को कूद कर भाग गया. रामचंद्र यादव ने बताया कि उनके पैर पर प्लास्टर था, इसलिए वह कैदी को पकड़ नहीं पाए.
ये भी पढ़ें-सहरसा कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी फरार, पूर्व प्रमुख हत्याकांड में है आरोपी