बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: लॉकडाउन 3.0 में डीएम ने जारी किया दुकानों के खुलने और बंद होने संबंधी निर्देश - Press briefing

डीएम ने लोगों से अपील करते हुये कहे है कि किसी भी व्यक्ति को खांसी-बुखार आए तो वह तुरंत जिला अस्पताल जाकर अपना चेकअप कराये. किसी भी तरह की समस्या में जिला प्रशासन को संपर्क करें.

saharsa
saharsa

By

Published : May 8, 2020, 7:24 PM IST

सहरसा: जिला स्थित विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने प्रेस वार्ता कर लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी दी. इस दौरान डीएम ने लॉकडाउन 3.0 शुरू होने के बाद से दी जा रही छूट, जिले में दुकानों के खुलने व बंद होने, सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी सरकारी निर्देश और जिले में कोरोना मरीजों से संबंधित जानकारी दी.

जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया जिले में जिन दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है उन्हें समय का पालन करना होगा. लोगों को मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है. नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदार व लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. दुकानें सील कर दी जाएंगी.

डीएम ने दी जानकारी
डीएम ने बताया कि जिले से अब तक 488 सैम्पल जांच के लिये भेजे गये थे, जिनमें 22 सैम्पल की रिपोर्ट नहीं आई है. शेष सभी रिपोर्ट नेगेटिव हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहे है कि किसी भी व्यक्ति को खांसी-बुखार आए तो वह तुरंत जिला अस्पताल जाकर अपना चेकअप कराये. किसी भी तरह की समस्या में जिला प्रशासन को संपर्क करें. प्रशासन आपके सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details