सहरसा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराबबंदी कानून को सफल बनाने में बिहार के मुखिया सीएम नीतीश कुमार लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी एसपी डीएम को कई आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. ऐसे में सहरसा जिले के बिहरा पंचायत के बसियाघाट इलाके में डीएम व एसपी का काफिला पहुंचा, जहां उस इलाके के सैकड़ों महिलाओं व पुरुष के साथ एक बैठक की. उन्होंने लोगों को शराब ना पीने के लिए लोगों को जागरूक किया (Saharsa DM and SP Made People Aware) है.
यह भी पढ़ें- पटना में एंटी लिकर टास्क फोर्स की जगह-जगह छापेमारी, माफियाओं में दहशत
डीएम आनंद शर्मा और एसपी लिपि सिंह ने लोगों को शराब ना पीने के लिए जागरूक किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को शराब ना पीने और शराब ना बेचने की शपथ दिलाई. लोगों ने भी शराब बेचने और शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली.