सहरसा: सहरसा के नए डीएम आनंद शर्मा (Saharsa DM Anand Sharma) ने अपना कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के बाद वे सहरसा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने सदर अस्पताल परिसर में बने ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी वार्ड, महिला सर्जिकल वार्ड, ओपीडी वार्ड समेत अन्य वार्डों का औचक निरीक्षण किया. डीएम के औचक निरीक्षण से सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें:सहरसा: कोसी रेंज के DIG शिवदीप लांडे ने किया पदभार ग्रहण, SP लिपि सिंह ने बुके देकर किया स्वागत
डीएम आनंद शर्मा सदर अस्पताल के निरीक्षण (Saharsa DM inspected Sadar Hospital) के दौरान जब महिला वार्ड में प्रवेश किया तो एक महिला ने डॉक्टर की अनुपस्थिति को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की. जिस पर डीएम ने तुरंत इस मामले पर सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण मांगा. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था को देखने के लिए वो पहुंचे थे. जहां विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया.