पटना :पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने सहरसा और आनंद विहार टर्मिनल (Saharsa-Anand Vihar Terminal) के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन तकनीकी कारण की वजह से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे के करीब 29000 रेल कर्मियों ने लिया कोविड का टीका
पूर्व मध्य रेलवेके सीपीआरओ राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने बताया कि 13 जून से चलने वाली सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगले तिथि तक स्थगित रहेगी. परिचालन प्रारंभ होने की नई तिथि तय होने की सूचना दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- सहरसा: मनरेगा से बने कुएं का DDC ने किया लोकार्पण, विकास कार्यों का लिया जायजा
दरअसल, रेलवे ने 13 जून से सहरसा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच गाड़ी संख्या 05279 /05280 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल (Saharsa Anand Vihar Terminal) स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करना प्रस्तावित था, परंतु अपरिहार्य तकनीकी कारणवश इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिलहाल शुरू नहीं होगा.