सहरसा: जिले में आरजेडी की एक सभा की में अचानक भगदड़ मच गई. सिमरी बख्तियारपुर में आरजेडी की सभा चल रही थी. जहां तेजस्वी यादव के पहुंचते ही भगदड़ मच गई. इसके बाद लोगों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. 21 अक्टूबर को सिमरी बख्तियारपुर सीट पर उपचुनाव होना है.
तेजस्वी की चुनावी सभा में भगदड़, जमकर चली कुर्सियां - लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरेजडी कैंडिडेट के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान अफरा-तफरी का महौल हो गया. लोगों में भगदड़ मच गई.
दरअसल, तेजस्वी यादव प्रत्याशी जफर आलम के समर्थन में चुनावी प्रचार में पहुंचे थे. उनके मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कार्यकर्ता जब तेजस्वी यादव को माला पहनाने मंच पर चढ़े तो सुरक्षा गार्डों ने उन्हें नीचे उतार दिया. इसको लेकर कार्यकर्ता भड़क गए. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. मामले को बढ़ता देख मौके पर पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. इस बीच पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद मामला को शांत कराया गया. जिसके बाद फिर से सभा शुरू हुई.
इतने सीटों पर होगा उपचुनाव
बता दें कि 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. जिसको लेकर आरजेडी लगातार प्रचार में जुटी है. इसी बीच तेजस्वी यादव की सभा में भगदड़ मच गई.