बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसाः लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे 2 अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई - अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के कहरा रोड के पास छड़ सीमेंट के दुकान पर मोटरसाइकिल सवार 5 अपराधी पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. साथ ही जाते-जाते अपराधियों ताबड़तोड़ फायरिंग कर लोगों में दहशत फैलाने की भी कोशिश की.

अपराधियों ने सरेआम लूट की घटना

By

Published : Oct 17, 2019, 12:11 AM IST

सहरसाःजिले में बेखौफ अपराधियों ने सरेआम लूट की घटना को अंजाम देकर खुलेआम पुलिस को चुनौती दी है. अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दी. वहीं, छड़ सीमेंट व्यवसायी से तकरीबन डेढ़ लाख लूट की घटना को अंजाम देकर 3 अपराधी फरार हो गए, इनमें से दो अपराधी भीड़ के हात्थे चढ़ गए.

लुटेरों की ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई

2 अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा
घटना सदर थाना क्षेत्र के कहरा रोड की है. जहां छड़ सीमेंट के दुकान पर मोटरसाइकिल सवार 5 अपराधी पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. साथ ही जाते-जाते अपराधियों ताबड़तोड़ फायरिंग कर लोगों में दहशत फैलाने की भी कोशिश की. तभी गांव वालों ने अपराधियों को दौड़कर पकड़ लिया. जिसमें से 3 अपराधी फरार हो गए. जिसके बाद लोगों ने जमकर उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया.

लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा

अपराधियों के पास से 1 खोखा समेत हथियार बरामद
वहीं, सूचना के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा समेत हथियार बरामद किए हैं. वहीं, बाकी फरार अपराधियों की तलाश में सघन छापेमारी शुरू कर दी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे थे. जिसमें से दो को भीड़ ने पकड़ लिया है. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है, बाकि फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details