सहरसा: इंटर परीक्षा केंद्र में ड्यूटी देकर घर लौट रही महिला कांस्टेबल सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला कांस्टेबल को मोटर साइकिल सवार ने ठोकर मार दी. इस हादसे के बाद उसे सदर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
इंटर परीक्षा केंद्र में ड्यूटी देकर लौट रही महिला कांस्टेबल को बाइक सवार ने रौंदा - social issue
जिले में तेज रफ्तार बाइक ने महिला कांस्टेबल को रौंद दिया है. महिला कांस्टेबल इंटर परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी देकर वापस लौट पुलिस वैन की तरफ जा रही थी तभी ये हादसा हुआ है.
मामला बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र का है. यहां एक स्कूल में सोमवार को संपन्न हुई परीक्षा के बाद देर शाम ड्यूटी दे रही महिला कांस्टेबल पम्मी, जब घर जाने के लिए निकली तभी एक तेज बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. बाइक की टक्कर से पम्मी बुरी तरह घायल हो गई. उसे तत्काल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया.
घायल महिला सिपाही पम्मी. मामले में पुलिस ने बाइक और बाइक सवार दोनों को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. बता दें कि इन दिनों तेज रफ्तार वाहनों से हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. परिवहन विभाग को इस दिशा में कार्रवाई करने की जरूरत है.