बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग की तोड़ते हुए 10 फीट नीचे गिरी, एक की मौत, चार घायल - One Died In Road Accident

सहरसा में भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Saharsa) हुआ है. एक तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी. कार में पांच लोग सवार थे. जिनमें से एक की मौत और चार गंभीर रूप से घायल हुए है. वहीं हादसे में कार के पचखड़ उड़ गए. पढ़ें पूरी खबर....

सहरसा में सड़क हादसा
सहरसा में सड़क हादसा

By

Published : Jul 10, 2022, 11:00 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी. जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल (One Died In Road Accident) पर हो गई. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जख्मी युवकों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना सिमरीबख्तिरपुर थाना क्षेत्र के हुसैन चौक की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी में एंबुलेंस ने साइकिल और ठेले को उड़ाया, दो की मौत

शादी से लौटने के दौरान हादसा: सड़क दुर्घटना में मृत युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है. वह जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के खादीपुर गांव का रहने वाला था. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि मृतक गांव से अपने मित्र गुड्डू कुमार के शादी में शरीक होने गया था. वहां से लौटने के क्रम में मृतक अपने मित्रों के साथ उक्त गाड़ी से सहरसा आ रहा था. लेकिन रास्ते में कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. गाड़ी में सवार चार अन्य युवक भी बुरी तरह जख्मी हुए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढे़ं:मोतिहारीः दो बसों में आमने-सामने की टक्कर, 9 यात्री घायल

जख्मी युवकों का चल रहा इलाज:जख्मी चार युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. सभी को मल्टीपल फैक्चर हुए हैं. दरअसल, हादसा इतना जोरदार था कि कार के कार के पचखड़ उड़ गए. पुलिस के अनुसार हादसे में एक युवक की मौत हुई है. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details