सहरसा: बिहार के सहरसा में एक बार फिरतेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र (Simri Bakhtiyarpur Police Station) में मैट्रिक की परीक्षा देने रहे एक छात्र और उसके भाई को (Student Died In Road Accident) ऑटो ने रौंद डाला. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःVIDEO में देखें मौत का खौफनाक मंजर, ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद डाला
बताया जाता है कि बड़ा भाई छोटे भाई को स्कूटी से मैट्रिक की परीक्षा दिलाने ले जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी में सीधी टक्कर मार दी. जिससे दोनों भाई की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 16 वर्षीय रूपेश कुमार और 21 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में की गई है. जो बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के बलिया गांव का रहने वाला थे.