सहरसा: बिहार के सहरसा में सड़क हादसा (Road Accident In Saharsa) हुआ है. जिले के सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के पास देर रात एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है. बताया जाता है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर: नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास ब्लास्ट, एक शख्स गंभीर रूप से घायल
घटना के कई घंटे बाद तक मृत महिला का शव सड़क किनारे पड़ा रहा. ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई करने के मामले में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा भी किया. हालांकि, बाद में सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.