सहरसा:बिहार केसहरसा में बेकाबू कार ने आधे दर्जन से ज्यादा लोगों को टक्कर मार दी (car crushed more than half dozen people). टक्कर मारने के बाद कार चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. इसी दौरान कार पुलिया से टकरा गई. कार चालक नशे में धुत्त था. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथ पट्टी गांव की है.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: कार और ऑटो की भिड़ंत, कार मालिक ने की ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई
अनियंत्रित कार से लोगों को मारी टक्कर: बैजनाथ पट्टी गांव में मंगलवार को नशे में धुत एक कार चालक ने आधा दर्जन लोगों को ठोकर मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा सभी जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां एक जख्मी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वहीं, नशे में धुत चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर भीड़ से चालक को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार: गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में चार से पांच लोग जख्मी हुए. अलग-अलग जगहों पर सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी अशोक यादव बिहरा थानां अंतर्गत खोन्हा गांव वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है. मंगलवार को खाद लेने के लिए सहरसा जा रहा था. उसी दौरान आरण गांव के समीप तीन चार लोग आपस में खाद लेने की बातचीत कर रहे थे. तभी नशे की हालत में एक कार चालक ने ठोकर मार दी. धक्का लगने के बाद अशोक यादव सहित कई लोग घायल हो गये. सभी का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: सड़क हादसे में कार चालक की मौत