बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD समर्थकों ने बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर की तोड़फोड़, बुकिंग काउंटर क्षतिग्रस्त

बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर सैकडो़ं की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर उत्पात मचाया. लाठी-डंडे से काउंटर में लगे कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

सहरसा
सहरसा

By

Published : Dec 21, 2019, 9:58 PM IST

सहरसा: पूरे प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजद की बंदी का असर देखने को मिला. जिले में भी इस बंद को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर समर्थकों ने बुकिंग काउंटर में जमकर तोड़फोड़ की.

राजद की बंदी का असर सहरसा में भी रहा. इस दौरान राजद समर्थक उपद्रव भी किया. बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर सैकडो़ं के संख्या में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. इससे कई कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हो गये. रेल कर्मियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी.

रेल कर्मी और एसपी का बयान

'राजद समर्थकों ने मचाया उत्पात'
टिकट बुकिंग काउंटर पर मौजूद कर्मी नन्दन कुमार गुप्ता ने बताया कि सैकडो़ं की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने यहां पहुंच कर उत्पात मचाया. लाठी-डंडे से काउंटर में लगे कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे टिकट बुकिंग का कार्य ठप हो गया. दो,चार की संख्या में आरपीएफ के जवान सैकड़ों उपद्रवियों से कैसे बचा पाते?

ये भी पढ़ें:...तो क्या तेजस्वी यादव के इस भाषण के बाद प्रदर्शनकारियों ने मीडिया पर किया हमला

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर पूरी दल- बल के साथ पहुंचे. वहां ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाया. प्रदर्शनकारियों से स्टेशन को मुक्त कराया. वहीं, पुलिस उपद्रवियों की शिनाख्त करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details