बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दलित की हत्या के बाद परिजन को नौकरी देना CM नीतीश की मात्र चुनावी घोषणा: शिवचंद्र राम - हमारे गठबंधन में है चट्टानी एकता

सहरसा पहुंचे राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि दलित की हत्या के बाद परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देना मुख्यमंत्री की चुनावी घोषणा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में चट्टानी एकता है, यह कभी टूट नहीं सकता.

etv bharat
राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवचंद्र राम

By

Published : Sep 20, 2020, 7:35 AM IST

Updated : Sep 20, 2020, 8:42 AM IST

सहरसा: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सरगर्मी भी बढ़ गई है और नेताओं की आवाजाही क्षेत्र में तेज हो गई है. पूर्व मंत्री सह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवचंद्र राम कोसी क्षेत्र पहुंचकर मतदाता और पार्टी के कार्यकर्ताओं का नब्ज टोलने में जुट गए हैं.

टिकट की दावेदारीके लिए शिवचंद्र राम से मिलने पहुंचे नेता
सहरसा स्थित परिसदन में बड़ी संख्या में नेता अपने समर्थकों के साथ टिकट की दावेदारी के लिए पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम से मिलने पहुंचे. इस मौके पर शिवचंद्र राम ने वर्तमान में महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मची रस्साकशी पर कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है, उसमें कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं है.

सहरसा पहुंचे राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष.

हमारे गठबंधन में है चट्टानी एकता
शिवचंद्र राम ने कहा कि हमारे गठबंधन में चट्टानी एकता है. सभी घटक दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे सीट शेयरिंग की समस्या का भी हल शीघ्र कर लिया जाएगा. हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से महादलितों की हत्या होने के बाद परिवार के सदस्यों को नौकरी देने की घोषणा किए जाने को लेकर उन्होंने कहा है कि यह घोषणा चुनावी मुद्दा मात्र है. नीतीश सरकार के राज में महादलित पूरी तरह से असुरक्षित है. इसलिए नीतीश सरकार के राज में महादलितों को नौकरी नहीं चाहिए.

Last Updated : Sep 20, 2020, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details