सहरसा: शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंदने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष हमेशा विरोधियों के आंदोलन को कमजोर और बदनाम करने की साजिश रचती है. किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिये लाल किला की घटना उसी की कड़ी है. जबकि संसद में पेश आम बजट जमीनी हकीकत से कोसों दूर और 'लुभावनी नारों का पिटारा' है.
केंद्र सरकार पर बोला हमला
चेतन आनंद आम बजट पर ही नहीं बल्कि किसान आंदोलन को बेवजह बदनाम कर आंदोलन को भटकाने के प्रयास पर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का आम बजट पूंजी परस्त बजट है. यह अमीर को और अमीर, और गरीब को और गरीब बनाने वाला बजट है. बजट स्पेशली उन राज्यों के लिए है जहां हाल में चुनाव होने हैं.
इसे भी पढ़ें:आज से कोरोना के दूसरे चरण का वैक्सीनेशन, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जाएगा टीका
रोजगार सृजित करने वाली स्कीमों में कटौती
चेतन आनंद ने कहा कि बजट में बिहार के लिए कुछ खास नहीं है. इस बजट में न तो विशेष राज्य का दर्जा और न ही विशेष पैकेज और कोसी के लिए कुछ है. कोसी के सभी एनडीए सांसदों को यह बताना उनकी नैतिक जिम्मेवारी है कि जब बजट पेश हो रहा था, तब मेजें थपथपाने के अलावा वे क्या कर रहे थे. गरीबों से जुड़े और रोजगार सृजित करने वाली स्कीमों में कटौती यह दर्शाता है कि बजट के केंद्र में बेरोजगार युवा और गरीब कहीं नहीं हैं. कुल मिलाकर बजट जमीनी हकीकत से कोसों दूर और 'लुभावनी नारों का पिटारा' है.