सहरसाः जिले में कोसी प्रमंडल के नवनिर्वाचित विधायको के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें तीनों जिले के महागठबंधन के नेता, विधायक, पूर्व सांसद, विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने कृषि कानून के विरोध में एकजुट होकर अभियान चलाने का संकल्प लिया. साथ ही बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ सरकार को घेरने की बात कही.
बोले RJD नेता- सड़क से सदन तक जारी रहेगा किसान आंदेलन
पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि वे किसान कि बेटी हैं. उन्होंने कहा कि किसानों पर जबरन यह काला कानून थोपा जा रहा है. लवली आनंद ने कहा वे अंतिम सांस तक किसानों के हित के लिये संघर्ष करती रहेंगी.
किसानों के हित के लिये संघर्ष
मौके पर मौजूद शिवहर से आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने कहा कि बिहार सहित देश के अन्नदाता केंद्र के किसान विरोधी काले कानून को वापस करने की मांग कर रहे हैं. यह कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है जबतक इसे वापस नहीं लिया जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इस दौरान पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि वे किसान कि बेटी हैं. उन्होंने कहा कि किसानों पर जबरन यह काला कानून थोपा जा रहा है. लवली आनंद ने कहा वे अंतिम सांस तक किसानों के हित के लिये संघर्ष करती रहेंगी.
बिचौलियों को लाभ पहुंचा रहा धान की अधिप्राप्ति
शिवहर विधायक चेतन आनंद ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर पार्टी के गाइड लाइन के तहत वे लोग सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रखेंगे. वहीं, बेलसंड विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि सरकार ने अब तक किसानों के हित में काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों के फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है. वहीं जो धान की अधिप्राप्ति हो रही है वह किसानों की बजाय बिचौलियों को लाभ पहुंचा रहा है.