सहरसा:टिकट नहीं मिलने से आहतराजद के कद्दावर नेता स्वर्गीय अब्दुल गफूर के बेटे ने आरजेडी के खिलाफ बगावत का ऐलान करते हुए लोजपा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. एलजेपी ने उनको पार्टी का सिंबल भी दे दिया है. पार्टी सिंबल लेकर वापस सहरसा वापस लौटने के बाद मो. रज्जाक के समर्थकों ने उन्हें मिथिला परम्परा के अनुसार पाग-चादर देकर भव्य स्वागत किया. जिसके बाद उनका काफिला महिषी विधानसभा क्षेत्र के नवहट्टा और सत्तर कटैया प्रखंड होते हुए सहरसा के लिए रवाना हो गया. बता दें कि मो. रज्जाक 19 अक्टूबर को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.
आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व पर लगाया गंभीर आरोप
दरअसल, मो. रज्जाक तत्कालीन राजद विधायक सह पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर के बेटे हैं. आरेजेडी के शीर्ष नेतृत्व ने टिकट वितरण के अंतिम क्षणों में मो. रज्जाक का टिकट काट दिया. जिस वजह से मो. रज्जाक ने लोजपा का दामन थाम लिया है. राजनीति में आने के बारे में मो. रज्जाक ने बताया कि हाल ही में उनके पिता अब्दुल गफूर का निधन हो गया था. जिसके बाद वे राजद के शीर्ष नेताओं के आश्वासन पर अपनी नौकरी छोड़ कर पिता के राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए राजद से जुड़े थे. उन्होंने बताया कि पार्टी के टिकट देने के आश्वाशन पर वे लगातार सात महीनों तक क्षेत्र में घूम कर जमीनी स्तर से जनता से जुड़े रहे. उन्होंने बताया कि टिकट वितरण के दौरान पार्टी ने उनको अंधेरे में रखते हुए किसी बाहरी को टिकट दे दिया.