सहरसा:जिले के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में दिव्यांग मतदाताओं को जागरुक करने के लिये समाहरणालय परिसर से एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली में जिलाधिकारी कौशल कुमार के अलावा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार और उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसमे बड़ी संख्या में दिव्यांग लोगों ने शिरकत की. यह रैली समाहरणालय से निकलकर शंकर चौक पर जाकर समाप्त हुई. बता दें कि स्वीप कार्यक्रम के तहद लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिव्यांगजनों ने शत प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित कराने की शपथ लेकर अभियान छेड़ा.
दिव्यांग मतदाताओं की जागरूक के लिए निकाली गई रैली
मौके पर मौजूद डीएम कौशल कुमार ने कहा कि मंगलवार को दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर रैली निकाला गया है. इस रैली का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है. साथ ही उनके लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गयी है. जिससे वह अपने मताधिकार का प्रयोग सही रुप से कर सकेंगे. इसके अलावे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलेट की भी सुविधा प्रदान की गयी है.
रैली में भाग लेते दिव्यांगजन दिव्यांग मतदाताओं को दिया जाएगा पोस्टल बैलेट
डीएम ने बताया कि जो भी दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगें उनको मतदान के नोटिफिकेशन से पांच दिन के अंदर आवेदन करना होगा. फिर उन्हे डाक मतपत्र उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इससे उन्हें मतदान केंद्र जाने की जरुरत नहीं होगी. सारी सुविधा चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके अलावे प्रशासनिक स्तर से भी उन्हें पूरी सुविधा उपलब्ध होगी.